मिर्जापुर, जनवरी 16 -- मिर्जापुर। आनंद विहार से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस में बच्चा चोरी का मामला पुलिस की जांच में इटावा जंक्शन का निकला। गुरुवार महिला को नशीला लड्डू खिलाकर उसके दस माह के बच्चे को जहरखुरान चुरा ले गए थे। मिर्जापुर ट्रेन पहुंची तो महिला को होश आया और घटना की जानकारी हुई। स्थानीय जीआरपी ने घटना की जांच के बाद बच्चा चोरी का केस दर्ज कर मामला इटावा जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया है। अब इटावां जीआरपी मामले की जांच करेगी। जीआरपी प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम लगभग छह बजे नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर आई। ट्रेन के ठहराव होते ही एक महिला ट्रेन से उतरी और दस माह का बच्चा चोरी हो जाने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने ट्रेन में जांच की, लेकिन लापता बच्चे का कुछ पता नहीं चला। महिला को थाने लाकर ...