इटावा औरैया, जनवरी 25 -- बलरई थाना क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं द्वारा हरे पेड़ों के अवैध कटान की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। रविवार को नगला रामसुंदर गांव के ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से काटी गई शीशम और नीम की लकड़ियों को जब्त किया।ग्रामीणों ने वन विभाग को बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से रात के अंधेरे में हरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। शिकायत मिलते ही वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर जांच की। जांच के दौरान कटे हुए शीशम और नीम के पेड़ों की लकड़ियां पड़ी मिलीं, जिन्हें कब्जे में लेकर वन विभाग कार्यालय भिजवा दिया गया। वन विभाग रेंजर अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में संबंधित लकड़ी माफिया के खिलाफ व...