इटावा औरैया, जनवरी 12 -- बढ़पुरा विकासखंड क्षेत्र के गांव अवारी स्थित सरकारी विद्यालय परिसर में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ । इस शिविर में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवानी भदौरिया भी मौजूद रही। स्वास्थ्य अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2026 के अंत तक देश को टी बी मुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि जांच और चिकित्सा पूरी तरह नि:शुल्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...