इटावा औरैया, जनवरी 11 -- स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान की ओर से एसएसपी चौराहे पर स्थित स्वामीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके और मोमबत्ती जलाकर उनका नमन किया गया। इसके साथ ही स्वामीजी के आदर्शो पर चलने का संकल्प भी लिया गया। रविवार की शाम को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर आयोजित कार्यक्रम में सचिव विवेक रंजन गुप्ता ने कहा कि स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलकर ही देश को विश्वगुरु बनाया जा सकता है। स्वामी जी ने अल्पायु में ही जो कार्य किए उसके लिए उन्हे अभी तक स्मरण किया जाता है और हम लोग उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं। माधवेन्द्र शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद हमेशा ही प्रेरणा के स्रोत रहे हैं। आज के दौर में भी युवा स्वामी जी के आदर्शो पर चलकर ही बेहतर राष्ट्र के निर्म...