इटावा औरैया, जनवरी 25 -- गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जायेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेंन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि ओपन वर्ग बालकों के लिए 5 किलोमीटर जबकि ओपन वर्ग बालिका व 12 वर्ष से कम आयु के बालकों के लिए 3 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन सुबह 9 बजे से किया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता में प्रतिभाग निशुल्क है। विजेता खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने अधिक से अधिक खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...