इटावा औरैया, जनवरी 12 -- पिछले दो दिनों से धूप निकलने से सर्दी से कुछ राहत मिली है हालांकि सुबह शाम की सर्दी बरकरार है। सोमवार को न्यूनतम तापतान 6 डिग्र्री रहा लेकिन अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंच गया। रविवार की तरह सोमवार को भी सुबह काफी सर्दी थी, हालांकि कोहरा नही था लेकिन सर्द हवा चल रही थी। सर्द हवा तो पूरे दिन चलती रही लेकिन दोपहर में धूप के कारण सर्दी से कुछ राहत मिली। यही कारण रहा कि दोपहर मेंं कई स्थानों पर लोगों को धूप में बैठे देखा गया। सार्वजनिक स्थानों पर भी लोग धूप में बैठे दिखाई दिए। सड़कों पर भी चहल पहल रही। 18 दिसम्बर से कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो गई थी इसके बाद 25 दिसम्बर को जरुर अच्छी धूप निकली लेकिन फिर सर्दी के तेवर तीखे हो गए। अब रविवार से मौसम में कुछ सुधार हुआ है और धूप के कारण सर्दी से राहत मिली है। कोहरे और शी...