इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में सीबीएसई सहोदय इंटर स्कूल चेस प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन शुरू हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि अपर ज़िला जज दिनेश गौर एवं विशिष्ट अतिथि सिविल जज कपिल शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। पहले दिन छात्राओं के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के मैच खेले गए। सीनियर वर्ग में 11 एवं जूनियर वर्ग में 10 सीबीएसई स्कूलों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग का पहला सेमीफाइनल सुदिती ग्लोबल एकेडमी की परी अग्रवाल एवं संत विवेकानंद पब्लिक स्कूल की पान्या शर्मा के बीच खेला गया। परी अग्रवाल विजेता रही। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में एस एस मेमोरियल को सिद्दिका यादव एवं सेंट मेरी इंटर कॉलेज की नित्या शर्मा के बीच खेला गया जिसमें नित्या शर्मा विजेता रही। जूनियर वर्ग...