इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- शहर के शास्त्री चौराहा स्थित बाबा दि मॉल के मेड मूवी सिनेमा हॉल में गुरुवार की देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रात लगभग 11 बजे फिल्म प्रदर्शन के दौरान अचानक पर्दे में आग लग गई, जिससे पूरे हॉल में अफरा-तफरी मच गई। धुएं से भरा माहौल देखकर दर्शक घबराकर सीटों से उठ खड़े हुए और बाहर की ओर भागने लगे। सिनेमा हॉल में मौजूद सभी 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई। आग का कारण प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। जिस समय आग लगी, उस दौरान दक्षिण भारतीय हिट फिल्म कुंतारा का प्रदर्शन चल रहा था। दर्शक फिल्म में तल्लीन थे तभी अचानक स्क्रीन के ऊपरी हिस्से से धुआं उठने लगा। पहले किसी को अंदाजा नहीं लगा, लेकिन कुछ ही सेकंड में धुएं की मात्रा बढ़ गई और परदे के एक हिस्से में लपटें दि...