इटावा औरैया, जून 2 -- सिद्दीकी हेल्पिंग हैंड्स सोसाइटी के बैनर तले एजुकेशनल एकेडमिक अवॉर्ड प्रोग्राम का आयोजन एचएमएस इस्लामियां इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ संत विवेकानंद कक्षा 12 के छात्र मुहम्मद हम्ज़ा के द्वारा नात शरीफ पढ़ कर किया। कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड में संत विवेकानंद की मेधावी छात्रा अमरीन फातिमा ने 90.4 प्रतिशत के साथ सिद्दीकी समाज में प्रथम स्थान हासिल किया। सेंट मैरी इंटर कॉलेज की छात्रा ज़ायना सिद्दीकी ने 84.2 प्रतिशत के साथ दूसरा एवं संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री की छात्रा मारिया ने 78.4 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। यूपी बोर्ड कक्षा 10 में इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा शरिया फातिमा ने 72.3 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर समाज की एक अन्य मेधावी कक्षा 12 की छात्रा ज़ुनैरा ...