इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- थाना चौबिया साइबर सेल पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड के शिकार पीड़ित के 45 हजार रुपये वापस कराए हैं। थाना चौबिया क्षेत्र के नगला हरी निवासी अरुण कुमार के खाते से 28 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति ने यूपीआई के माध्यम से 45 हजार रुपये निकाल लिए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना चौबिया में दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही साइबर सेल टीम ने तुरंत जांच शुरू की और बैंक अधिकारियों व पेमेंट गेटवे के नोडल अधिकारियों से बात कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। प्रयासों के चलते उसी दिन पीड़ित की पूरी धनराशि वापस करा दी गई। राशि मिलने पर पीड़ित ने खुशी जताते हुए साइबर सेल टीम और पुलिस की प्रशंसा की। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार एवं कांस्टेबल ऑपरेटर प्रवीण कुशवाह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...