इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- इकदिल थाना क्षेत्र के दोलतपुर गांव में तीन वर्षों से ससुराल में रह रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र के गांव सेवापुर निवासी 43 वर्षीय गिरेंद्र सिंह पुत्र मेहक सिंह पिछले करीब तीन वर्षों से अपनी पत्नी अंशुल और पांच बच्चों के साथ इकदिल क्षेत्र के दोलतपुर गांव में अपनी ससुराल में रह रहा था। फिरोजाबाद में स्थित उनका मकान बिक जाने के बाद गिरेंद्र सिंह को परिवार में रहने की जगह नहीं मिल सकी थी, जिसके चलते वह परिवार सहित ससुराल में ही रहने लगा। वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था...