इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- आगरा के जैतपुर थाना में उदयपुर खुर्द निवासी 46 वर्षीय सतेंद्र कुमार का शव गुरुवार शाम को फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। सतेंद्र का ससुराल पछायगांव स्थित पुरा मुरोंग में था। बेटे अमन ने बताया कि दो दिन पहले उनके पिता ससुराल गए थे। गुरुवार शाम को घरवालों को सूचना मिली कि मामा के घर के पीछे कटहल के पेड़ पर सतेंद्र का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बेटे अमन ने बताया कि उनके माता-पिता के बीच अक्सर मनमुटाव होता था। सतेंद्र के एक बेटा और दो बेटियां हैं। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। अमन ने कहा कि पिता और मां मंगेश कुमारी के बीच तालमेल नहीं बैठता था और इसी कारण पारिवारिक तनाव अक्सर बढ़ जाता था।

हिंदी हिन...