इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- दिसंबर के महीने में तीन दिन और शेष रह गए है लेकिन कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिल रही है। सर्दी के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों पर भी सन्नाटा पसरा रहता है। रविवार को न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रहा जिसके चलते इटावा प्रदेश का दूसरा सबसे सर्द जिला रहा। रविवार को सुबह से ही कोहरा छाया हुआ था। पहले ऐसा लगा कि शायद धूप निकलेगी लेकिन धूप नहीं निकली। दोपहर 2 बजे के आसपास थोड़ी देर के लिए धूप के नाम पर कुछ रोशनी जैसी चमकी, लेकिन इससे सर्दी से कोई राहत नहीं मिली। पूरे दिन सर्द हवाएं चलती रही इसके कारण लोग परेशान रहे। रविवार को एक कार्यालयों और विद्यालय में अवकाश रहता है इससे सड़कों पर भी चहल पहल कम ही रही। सुबह तो इस तरह घना कोहरा छाया हुआ था कि नजदीक का भी दिखाई नही दे रहा था। यही कारण रहा कि लोग सड़...