इटावा औरैया, जनवरी 20 -- भूमि विकास बैंक सैफई शाखा के प्रतिनिधि पद के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में हुई। इस दौरान कुल चार नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन को लेकर क्षेत्र में दिनभर राजनीतिक हलचल बनी रही। समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों रविन्द्र और देवेंद्र का नामांकन कराने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव दोपहर करीब 12 बजे नामांकन स्थल पहुंचे। उनके पहुंचते ही सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला और समर्थकों की भीड़ जुट गई।दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी के चलते बैंक चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान साफ तौर पर बढ़ता नजर आया। नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक सैफई भूप...