इटावा औरैया, जनवरी 19 -- वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट और ऐतिहासिक मूर्तियों के ध्वस्तीकरण के विरोध में कांग्रेस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इसमें भाजपा सरकार पर सनातन विरोधी होने का आरोप भी लगाया है। जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि शासन प्रशासन की यह कार्यवाही उस स्थान के ऐतिहासिक महत्व को पूरी तरह अनदेखा करते हुए की गयी है। कांग्रेस ने कहा कि यदि शासन प्रशासन ने अति शीघ्र मलबे में पड़ी हुई मूर्तियों को यथा स्थान पर दोबारा स्थापित नहीं किया गया तो भाजपा सरकार की इस कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी। सनातन का विरोध कांग्रेस किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। ज्ञापन देेने वालों में पूर्व ज़िलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, पूर्व शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे, शहर अध्यक्ष मो. राशिद...