इटावा औरैया, अगस्त 24 -- बाईपास पर शनिवार रात हुए सड़क हादसे में घायल एक युवक की मौत हो गई। युवक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है, फिलहाल शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है और पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है कि मृतक की पहचान कराई जा सके। शनिवार रात करीब दस बजे बाईपास पर अचानक एक व्यक्ति सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा मिला। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। वहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की जेब से कोई पहचान पत्र या ऐसा सामान नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जो तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से मौत होने की आंशका लग रही है।...