इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- जसवंतनगर के जारीखेड़ा निवासी 70 वर्षीय रामदास दस दिन बाद इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। 14 दिसंबर की दोपहर बाजार कर रामदास साइकिल से घर लौट रहे थे। छिमारा रोड पर गांव के पास लोडर ने टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद लोडर चालक वाहन लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को सीएचसी ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं। वृद्ध की मौत के बाद पत्नी शांति देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...