इटावा औरैया, सितम्बर 20 -- बलरई क्षेत्र के अजबपुर गांव में शुक्रवार रात एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर पीट-पीटकर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। अजबपुर की रहने वाली 30 वर्षीय मिथलेश कुमारी पत्नी अरविंद कुमार के भाई दिलीप कुमार निवासी कैस्त जसवंतनगर ने बताया कि उसकी बहन की शादी 2017 में हुई थी। वह दो एक बेटा हर्ष और एक बेटी डोली की मां थी। दिलीप का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष मिथलेश के साथ मारपीट करता रहा। करीब 15 दिन पहले भी एक बार मारपीट हुई थी, जिसकी पंचायत हुई थी और मामले को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया था। लेकिन इसके बाद भी उ...