इटावा औरैया, जनवरी 16 -- ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक में अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। यह कहा गया कि यदि यह उत्पीड़न ना रुका और फैमिली आईडी जैसे मामलों को लेकर उनका वेतन रोका गया तो सचिव कार्य बहिष्कार करेंगे और धरना प्रदर्शन भी करेंगे । पंचायत सचिवों का काम देख रहे ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक सिंचाई विभाग के संघ भवन में पूरन सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि पंचायत सचिव सभी कार्य लगातार पूरी निष्ठा के साथ करते हैं। इसके बाद भी अन्य विभागों के कार्यों को रोक लेकर कभी वेतन रोकने और कभी वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस जारी किए जाते हैं, जिससे कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है। यह भी कहा गया कि जिला स्तर पर अवैध रूप से रकम की मांग की जाती है और ऐसा न करने पर कार्यवाही की बात भी कही जाती है। बै...