इटावा औरैया, जनवरी 19 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 57 वां स्मृति दिवस विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया। सेवा केंद्र पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्वेत वस्त्र धारी भाई बहनों ने परमात्मा की स्मृति में ध्यान किया और मुख्यालय माउंट आबू से आए प्रेरक प्रवचनों का श्रवण किया। संत ठडेश्वरी महाराज ने कहा कि हम भी ब्रह्मा बाबा से प्रेरणा लेकर मनोविकारों पर विजय पाने का पुरुषार्थ करें। केन्द्र प्रभारी बीके नीलम ने कहा कि 1937 में परमात्म प्रेरणा से दादा लेखराज ने अपनी सारी चलअचल संपत्ति मानव कल्याण हेतु समर्पित करके ब्रह्माकुमारी संस्था की नींव डाली थी। पवित्रता के इस मसीहा ने 18 जनवरी 1969 को अपने नश्वर देह का त्याग कर संपूर्णता को प्राप्त किया। ब्रह्माकुमारी प्रीति ने बताया कि पूरा जनवरी मा...