इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर स्थित कुरसेना में शुक्रवार को मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों के अधिकारों के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन पीएलवी लालमन और राजेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को बताया कि मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों को समाज में समान अधिकार प्राप्त हैं तथा उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव गैरकानूनी है। शिविर में मानसिक स्वास्थ्य देखभाल उपचार और पुनर्वास की प्रक्रिया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। वक्ताओं ने लोगों से अपील की कि ऐसे व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति रखें और उनके अधिकारों की रक्षा में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...