इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर भावलपुर गांव के पास शुक्रवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मथुरा ट्रैफिक पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी अमरदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। चार दिन की छुट्टी पर घर आए अमरदीप सेंट्रल बैंक जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। टक्कर से उनके सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने ने घायल अवस्था में उन्हें एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उपचार जारी है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...