इटावा औरैया, दिसम्बर 25 -- बेर निवासी 18 वर्षीय रोहित पुत्र अनिल कुमार की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। रोहित 15 दिसंबर को गांव के पास किसी काम से जा रहा था, तभी किसी वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा था। जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक ब्रजनंदन सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...