इटावा औरैया, अक्टूबर 11 -- जनता कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा वन्य जीव जागरूकता कार्यशाला वन्य जीव फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश किशोर त्रिपाठी ने वन्यजीवों के महत्व के विषय में चर्चा की व उनके संरक्षण की आवश्यकता के बारे में बताया। संयोजक प्रोफेसर ललित गुप्ता ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे संरक्षण कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वन्य जीव फोटोग्राफी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कुल 11 छायाचित्र प्राप्त हुए। निर्णायक मंडल डॉ.प्रकाश दुबे, डॉ.नवीन अवस्थी एवं डॉ. दिव्यांश पांडे ने सर्वश्रेष्ठ तीन छाया चित्रों का चयन किया गया। बीएससी पंचम सेमेस्टर के अमन खान प्रथम स्थान पर, बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा साक्षी सिंह द्वितीय स्थान पर, बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा स्वाति य...