इटावा औरैया, जनवरी 9 -- शुक्रवार दिन में करीब 11:30 बजे सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के बाहर डिवाइडर पर एक अधेड़ बेसुध अवस्था में लेटा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की। वहां मौजूद एक ऑटो चालक ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति काफी देर से उसी स्थान पर पड़ा हुआ था और किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। एंबुलेंस से अज्ञात व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त कराने के लिए सोशल मीडिया और अन्य संसाधनों के माध्यम से सूचना प्रसारित की है। साथ ही आसपास के सभी थानों को भी ...