इटावा औरैया, दिसम्बर 29 -- कस्बे के ठाकुरान मुहल्ला स्थित राम-जानकी मंदिर में बदइंतजामी और उसकी जमीन पर अवैध कब्जा के विरोध में अधिवक्ता अशोक तिवारी ने कस्बे के प्रबुद्धजनों के साथ आमरण अनशन शुरू किया। अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी ने जिलाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पांच दिन पूर्व एक ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया था कि कस्बे के ठाकुरान मोहल्ला स्थित विराजमान ठाकुर राम जानकी मंदिर में बदइंतजामी होने के साथ मंदिर की भूमि पर लोग कब्जा कर रहे। जिसपर उन्होंने 29 दिसंबर से आमरण अनशन शुरू करने का अल्टीमेटम दिया था। इस प्रकरण को लेकर अधिवक्ता ने नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह राठौर, अशोक दुबे, सरनाम सिंह कुशवाहा, सोनू वर्मा, राजाराम दोहरे अरुण तिवारी बाबू नरेंद्र सिंह राठौर के साथ सोमवार दोपहर दो बजे से मंदिर परिसर में ही आमरण अनशन शु...