इटावा औरैया, अगस्त 24 -- शनिवार की देर रात विचारपुरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव की गलियों में तीन संदिग्ध युवक घूमते हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने इन्हें चोर समझकर पीछा किया। इस दौरान दो युवक भाग गए जबकि एक को भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। गांव के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात करीब दो बजे तीन युवक संदिग्ध हालत में घूमते दिखाई दिए। इसके बाद ग्रामीण सतर्क हो गए और इकट्ठा होकर गांव की घेराबंदी शुरू कर दी। घेराबंदी के दौरान ग्रामीणों के हाथ एक युवक लग गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। भीड़ ने पकड़े गए युवक को चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की और उसका मोबाइल भी चलाकर देखा, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले क...