इटावा औरैया, जनवरी 27 -- यूजीसी के नए आदेश को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है । इसे छात्र विरोधी और समाज विरोधी बताया गया है। इसके साथ ही इस आदेश को वापस लिए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस मुद्दे पर विभिन्न संगठनों की ओर से मंगलवार को कचहरी में जोरदार प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन भी सौंपा गया। क्षत्रिय स्वाभिमान मंच, सनातन एकता मंच , व्यापारी व कांग्रेस नेताओं के साथ मंगलवार की दोपहर को बड़ी संख्या में लोग यूजीसी के आदेश की वापसी की मांग को लेकर नारे लगाते हुए कचहरी पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी को इस आदेश की वापसी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया है कि यूजीसी ने अभी हाल में जो आदेश दिया हैं वह छात्र विरोधी हैं , तानाशाही पूर्ण है और सामाजिक संतुलन को तोड़ने वाला ह। इसमें यह भी कहा गया है कि इस तरह के आदेश से लाखों विद्यार्थियों के ...