इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- इटावा,संवाददाता । शहर में संचालित मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट के बिना दवा की बिक्री किए जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को जिला औषधि निरीक्षक नीलेश शर्मा ने मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। मौके पर फार्मासिस्ट तो मौजूद मिले लेकिन स्टोर पर दवा के क्रय-विक्रय बिल न दिए जाने पर सख्त चेतावनी दी गई। ऐसे में आसपास के अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मची रही। जिला अस्पताल के सामने संचालित एक मेडिकल स्टोर पर बिना फार्मासिस्ट के हो रही दवाओं की बिक्री का मामला शनिवार की रात सामने आने के बाद जब जिला औषधि निरीक्षक ने औचक निरीक्षण किया तो सिद्धि मेडिकल पर फार्मासिस्ट तो मौजूद मिला। लेकिन यहां पर अन्य कमियां पाई गईं। दवा के क्रय व विक्रय बिल भी नहीं पाए गए जिस पर सख्त चेतावनी दी गई इसके अलावा अन्य छोटी-छोटी कमि...