इटावा औरैया, अगस्त 24 -- एसडीएम व सीओ ने रविवार दोपहर को कांकरपुर नहर पुल व पिलखर नहर समेत कई घाटों पर पहुंच कर गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम विक्रम सिंह राघव ने और सीओ अभय नारायण राय ने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, शान्ति व्यवस्था आदि के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन का कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसके लिए सभी एहतियाती उपाय किये जा रहे हैं। एसडीएम ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर पेयजल, प्रकाश, जनरेटर, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विसर्जन स्थल पर इंतजाम भी विसर्जन से पूर्व कर लिया जाए। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए प्रमुख विसर्जन स्थलों पर पुलिस सभी घाटों पर तैनात रहेगी। निरीक्षण के समय तहसीलदार राजकुमार सिंह,थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान के साथ ग्र...