इटावा औरैया, जनवरी 27 -- एसआईआर में नो मेपिंग वाले मतदाताओं के लिए नाेटिस का जबाव देना आसान नहीं हैं। इसमें कई समस्याएं सामने आ रहीं हैं। मंगलवार को गांव रुपपुर भिखन के मतदाताओं की सुनवाई ब्लाक ताखा में हो रही है इसके लिए बड़ी मुश्किल से मतदाता 30 किमी की दूरी तय करके पहुंचे लेकिन शाम पांच बजे सुनवाई बंद कर दी तब तक करीब 15 मतदाताओं की सुनवाई नही हो पाई थी। इस पर मतदाताओं ने हंगामा किया। जसवंत नगर विधान सभा क्षेत्र के बूथ 340 रूप पुर सराय भिकन के मतदाता दूरी के कारण परेशान हैं। इस गांव के 63 मतदाता मंगलवार को टेम्पो, मोटर साइकिल से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक ताखा स्थित कार्यालय पहुचे। वहां सुनवाई शुरु हुई शाम करीब पांच बजे यह कह दिया गया है कि अब शाम हो गई है, सुनवाई नहीं हो पाएगी उस समय तक करीब एक दर्जन मतदाताओं की सुनवाई नह...