इटावा औरैया, जनवरी 19 -- भरथना से गुजर रहे एनएच-91ए के चौड़ीकरण में अधिग्रहीत की गई आवासीय भूमि का मुआवजा न मिलने से आक्रोशित लोगों ने अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। पीड़ितों ने मामले में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर छविनाथ सिंह, यदुवीर सिंह, सुशीला देवी, कृष्ण स्वरूप, राजीव कुमार, लाखन सिंह, प्रदीप कुमार, महेश चन्द्र शर्मा, वीर सिंह, सुल्तान सिंह, गुड्डी देवी ने ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया कि मोहल्ला जवाहर रोड, कस्बा व परगना भरथना में एनएच-91ए चौड़ीकरण की जद में आने वाली आवासीय व कृषि भूमि का शासन द्वारा अधिग्रहण किया गया है और अनेक लोगों को मुआवजा भी दिया जा चुका है। अधिग्रहण सूची में संजय सिंह पुत्र महावीर सिंह यादव के मकान तक का ही उल्लेख किया गया है, जबकि उसके बाद स्थ...