इटावा औरैया, जनवरी 9 -- बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों को कंपोजिट ग्रांट मिल गई है । अब इन विद्यालयों की सूरत बदलेगी ।इससे टांगें पुताई और विद्यालय के रखरखाव के अन्य कार्य किये जा सकते हैं । विद्यालयों के रखरखाव में कंपोजिट ग्रांट काफी महत्वपूर्ण होती है। इसी रकम से कामकाज कराया जाता है। जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के 1469 विद्यालय को कुल एक करोड़ 95 लाख 32 हजार की रकम कंपोजिट ग्रांट के रूप में भेजी गई है। अभी पीएमश्री योजना में शामिल विद्यालयों को कंपोजिट ग्रांट नहीं भेजी गई है उनके लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। कंपोजिट ग्रांट छात्र संख्या के आधार पर दी जाती है । जो 10000 से लेकर 20000 तक की होती है। विद्यालय में कितने छात्र पढ़ रहे हैं इसी आधार पर कंपोजिट ग्रांट का भी निर्धारण किया जाता है । अब इस ग्रांट से विद्यालयों में कामकाज कराया ज...