इटावा औरैया, अगस्त 24 -- मैथा व भाऊपुर रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर जाने के चलते डाउन ट्रैक प्रभावित रहा। इटावा जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर यात्री ट्रेनें खड़ी रही जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोडेड मालगाड़ी आगरा से इटावा आकर कानपुर जा रही थी। रविवार को आगरा से एक मालगाड़ी इटावा जंक्शन पर आई थी जिसे कानपुर की ओर जाना था। मालगाड़ी दोपहर 1:00 बजे कानपुर के लिए इटावा जंक्शन से रवाना हुई थी। मैथा व भाऊपुर रेलवे स्टेशन के बीच मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था जिससे डाउन लाइन पर रेल यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया था। लगभग दोपहर 3:30 बजे से यात्री ट्रेनों पर इसका असर दिखाई देने लगा था। शाम 4:30 बजे गाड़ी संख्या 15667 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस इटावा जंक्शन के चार नंबर प्लेटफार्म पर आकर खड़ी हो गई थी जो शा...