इटावा औरैया, अक्टूबर 12 -- मोहल्ला गिहार नगर कांशीराम कॉलोनी में मायके में रह रही सीता पत्नी अमन के साथ एक युवक ने बेरहमी से मारपीट की। पीड़िता ने बताया आरोपी शनिवार को घर में अकेला पाकर लात-घूसों से हमला करने लगा और सिर पर कांच की बोतल मार दी, जिससे गंभीर चोट आई। आरोपी ने पत्नी से लाठी मंगाकर दोनों ने मिलकर फिर वार किया। शोर सुनकर पड़ोसियों ने उसे बचाया। विवाहिता ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने उसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा और जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...