इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- मोहल्ला फक्कड़पुरा में रविवार की देर रात 9 बजे 50 वर्षीय पप्पी बेगम पत्नी हनीफ ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत उसे सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों ने बताया कि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...