इटावा औरैया, जनवरी 11 -- रविवार को आयोजित मतदाता पंजीकरण महाअभियान में 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्रों के आवेदन भी लिए गए। आयोग के निर्देश पर सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प लगाए गए, जहां फार्म-6 नया पंजीकरण, फार्म-7 नाम विलोपन और फार्म-8 संशोधन भरवाया गया। इसके साथ ही मतदाताओं को सूची भी दिखाई गई। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी भरथना काव्या सी के निर्देशन में यह अभियान व्यवस्थित ढंग से चलाया गया। मतदान केंद्र दानसहाय मंदिर,आर्य श्यामा इंटर कॉलेज बूथ संख्या 32,33,34,35 , पाली बम्बा सरस्वती शिशु मंदिर बूथ संख्या 39, 40, 58, 59, 60 में बने मतदान बूथों पर बीएलओ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...