इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी चंद घंटों में ही जमानत पर रिहा हो गए। पुलिस चार दिन तक चली धरपकड़ के बावजूद कोर्ट में पेश करने के लिए मजबूत साक्ष्य नहीं जुटा सकी, जिसका सीधा फायदा आरोपियों को मिला। कोर्ट में पेश किए गए साक्ष्यों को पर्याप्त न मानते हुए तीनों गिरफ्तार आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस तीन दिन तक लगातार दबिश और पूछताछ के बावजूद ऐसे ठोस तकनीकी और दस्तावेजी साक्ष्य नहीं जुटा सकी, जो कोर्ट में आरोपियों को लंबे समय तक जेल में रखने के लिए पर्याप्त होते। नतीजतन, तीनों आरोपी चंद घंटों में ही बाहर आ गए। पुलिस अब दावा कर रही है कि जमानत पर रिहा हुए आरोपियों द्वारा बनाई गई चल-अचल और बेनामी संपत्तियों की जांच की जाएंगी। आरोपियों ने ठगी से अर्जित धन को जमीन, मकान, वाहन और अन्य संपत्त...