इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- महोत्सव में दो दिवसीय अखिल भारतीय दंगल स्पोर्टस स्टेडियम में हुआ। जिसमें देश-विदेश से आए पहलवानों ने अपने दांव पेच दिखाए। स्टेडियम में दंगल देखने वालों का हुजूम उमड़ा जोकि ऐतिहासिक रहा। भारत केसरी रामेश्वर पहलवान व अभिनायक पहलवान ने बड़ी एक लाख बड़ी कुश्ती जीतकर अपना दबदबा कायम किया। इससे पूर्व अखाड़ा पूजन समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया। जिसके बाद दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ अजय कुमार गौतम व जिला क्रीड़ाधिकारी सर्वेंद्र कुमार सिंह ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न राज्य, प्रदेश व देशों से आए पहलवानों ने कुश्ती में अपने दांवपेंच दिखाए। एक लाख की इनामी कुश्ती में हाथरस से आए भारत केसरी रामेश्वर पहलवान ने पंजाब को हराया तथा दिल्ली से आए उ.प्र. केसरी अभिनायक पहलवान ने पंजा...