इटावा औरैया, अक्टूबर 27 -- इटावा, संवाददाता। महिला एवं बाल विकास संयुक्त समिति की सभापति विधायक नीलिमा कटियार ने कहा है कि जब तक देश की महिला आत्मनिर्भर नहीं होगी, तब तक भारत आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि भारत की नारी शक्ति हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न तभी साकार होगा जब हर महिला को शिक्षा, रोजगार और सम्मान समान रूप से मिलेगा। भाजपा की ओर से आयोजित महिला सम्मेलन में विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र व सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैंं। यह योजनाएं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का ...