इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- श्रीमद् भागवत महापुराण के तीसरे दिवस रविवार को कथा में अमर कथा और शुकदेवजी के जन्म का वर्णन किया गया। कथा वाचक श्रीरामजी अवस्थी ने कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि आप सब पर ठाकुर जी की कृपा है। जिसकी वजह से आप आज कथा का आनंद ले रहे है। श्रीमद भगवत कथा का रसपान कर पा रहें हैं। क्योंकि जिन्हें गोविन्द प्रदान करते है जितना प्रदान करते है उसे उतना ही मिलता है। कथा में यह भी बताया की अगर आप भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं, कुछ सीखना चाहते है तो कथा में प्यासे बन कर आए, कुछ सीखने के उद्देश्य से, कुछ पाने के उद्देश्य से आएं, तो ये भागवत कथा जरूर आपको कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ देगी। उन्होंने कहा कि बिना जाति और बिना मजहब देखे इनसे आप जो मांगे ये आपको मनवांछित फल देती है । परीक्षित सुनीता चौहान सहित बड़ी संख्या में कथा प्र...