इटावा औरैया, जनवरी 11 -- घरौनी का काम सरकार बहुत धीमी गति से चला रही है गांव मे रहने वाले ग्रामीणों को उनके घर के दस्ताबेज मिल सके इसके लिए घरौनी लाने की योजना सपा सरकार मे बनाई गई थी। गांव मे रहने वाले ग्रामीणों को घरौनी नही मिल पा रही है लेखपाल से लेकर तहसील थानो तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है बिना पैसे के गरीब किसान का कोई काम नही होता है यह बात सपा महासचिव शिवपाल सिंह ने ऊसराहार मे कही उन्होंने कहा भ्रष्टाचार मे लिया गया पैसा नीचे से लेकर ऊपर तक पहुंचता है सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव रविवार को ऊसराहार पहुचे। पत्रकारो से बार्ता करते हुए उन्होंने कहा सपा सरकार मे किसानो के हितों के लिए कई कदम उठाए गए थे यदि आज सपा की सरकार होती तो किसानो को अपनी पैमाइश के लिए उन्हे भटकना नही पडता। पैमाइश कराने के लिए भी लेखपाल बिना पैसे लिए काम ...