इटावा औरैया, जनवरी 25 -- ग्राम पंचायत गंगापुरा बिठौली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कार्यकर्त्ताओं से मुलाक़ात की। पूर्व राज्यमंत्री राम सेवक यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सपा महासचिव ने कहा कि अधिकारी सरकार के दबाव में काम करते हैं ऐसे में जनता को खुद ही सतर्क रहना होगा। उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि एसआईआर में अपना और अपने परिजनों का नाम अवश्य जांच लें यदि किसी मतदाता का नाम ड्राफ्ट बोटर लिस्ट में तो है लेकिन मैपिंग न हो पाने के कारण उसे नोटिस आया है तो तत्काल आवश्यक दस्तावेज बीएलओ को उपलब्ध करवा कर अपनी मैपिंग करवा लें। इसके अलावा जो लोग 1 जनवरी को 18 वर्ष के हो गए हैं वो लोग फ़ार्म 6 भर कर अपना वोट बनवा लें। जिन लोगों का नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कट गया है और उन्हें अपना वोट बनवाना है तो वो भी फ़ार्म 6...