इटावा औरैया, अगस्त 29 -- जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जनता ने पहले से ही रिटायर कर दिया है। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उन्हें कुछ मिलने वाला नहीं है। यहां विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जनता के बीच जाते नहीं है सिर्फ ट्वीट करते हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट की नही हाेने के बयान पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को तो पहले ही जनता ने रिटायर कर दिया है। संभल के मामले में आई रिपोर्ट पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दे दी गई है और सरकार इस पर कार्यवाही करेगी। अभी उन्हें रिपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन संभल के प्रभ...