इटावा औरैया, अगस्त 24 -- श्रीचित्रगुप्त इंटर कॉलेज में विज्ञान कक्ष का लोकार्पण किया गया। हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुधीर सक्सेना ने इस विज्ञान कक्षा का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि हमने जहां पढ़ाई की है उस विद्यालय और समाज के लिए कुछ ऐसा जरूर करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को लाभ मिले। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विज्ञान कक्ष का निर्माण कराया गया है। शिक्षा के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाने चाहिए। सेवानिवृत न्यायाधीश सुधीर कुमार सक्सेना ने फीता काटकर कक्ष का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के मेधावियों को सम्मानित किया गया। बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अम्बरीश कुमार सक्सेना, प्रधानाचार्य डा. उमेश यादव, कायस्थ सभा के अध्यक्ष हरस्वरुप सक्सेना और महामंत्री दीप विसरिया ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों क...