इटावा औरैया, दिसम्बर 27 -- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन बड़ी ही भव्यता के साथ आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सदर विधायिका सरिता भदौरिया ने कहा कि आज हम सभी 2025 का जो अखण्ड भारत देख पा रहे है इसके पीछे उन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान छिपा है जिनके हौसले से अंग्रेज भारत छोड़ कर भाग खड़े हुए थे। उन्होंने वीरांगना प्रेम शीला पांडेय व बसंती त्रिपाठी को मंच से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भाजपा गोपाल मोहन शर्मा ने कहा कि आज मुझे खुशी है कि में आज इ. कार्यक्रम का हिस्सा बना हूं। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि ने सभी सेनानी परिवारों के आश्रितों को शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मेलन के संयोजक प्रतिमा शंकर दीक्षित ने बताया सम्मेलन में 1...