इटावा औरैया, अगस्त 24 -- ब्लॉक महेवा की जूनियर स्तर की बॉलीवाल प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंगुर्री में संपन्न हुई। बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंगुर्री व बालिका वर्ग में सराय इलाही विजेता रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व बीआरसी प्रभारी संजय दुबे, नोडल संकुल शिक्षक अमित त्रिपाठी, श्याम त्रिपाठी, जिला पीटीआई गौरव पाठक, ब्लॉक पीटीआई योगेंद्र चौधरी, एआरपी पूजा चौधरी एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक उमेश कुमार के द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण किया। बालिका वर्ग में न्याय पंचायत लुधियानी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय इलाही की टीम के बीच हुआ जिसमें सराय इलाही की टीम ने लुधियानी को पराजित किया। बालक वर्ग में न्याय पंचायत कर्वा बुजुर्ग व पूर्व माध्यमिक विद्यालय इंगुर्री की टीम के बीच हुआ। जिसमें इंगुर्री की टीम विजयी रहीं।अंत में म...