इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- बेटे के जन्मदिन पर पत्नी के घर न लौटने से आहत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरायमिट्ठे गांव निवासी 32 वर्षीय निवासी रजनीकांत पुत्र राम प्रकाश का अपनी पत्नी गीता के साथ पिछले कुछ दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते करीब तीन दिन पूर्व गीता अपने पति और बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी।पिता रामप्रकाश ने बताया रजनीकांत इस बात को लेकर काफी तनाव में था और पत्नी के वापस आने का इंतजार कर रहा था। शनिवार को रजनीकांत ने अपने छोटे बेटे गोपाल का जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के मौके पर उसने पत्नी को फोन कर घर आने को घर बुलाया, लेकिन पत्नी के न आने से वह और अधिक निराश हो गया। जन्मदिन मनाने के बाद वह अपने कमरे में ...