इटावा औरैया, दिसम्बर 23 -- ब्लाक क्षेत्र के गाँव पीपरीपुर के दो दर्जन से अधिक किसानों ने संयुक्त रूप से खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया था कि गाँव में इन दिनों आवारा गौवंशों की समस्या से ग्रामीण परेशान है. गाँव के खेतों में गौवंशों का झुण्ड खेतों में खड़ी फसलों को बरबाद कर रहा है. ग्रामीणों की समस्या का संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी विजय शंकर प्रसाद ने करीब 25 गौवंशों को कैटल कैप्चर की मदद से ग्राम पीपरीपुर से सुजीपुर गौशाला में सुरक्षित पहुंचाया. जहां उनके रहने और चारे के पर्याप्त इंतजामात किये गये है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...