इटावा औरैया, जनवरी 19 -- रौरा गांव निवासी हेमंत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार को गांव के ही रामशरन ने उसे यह कहकर घर बुलाया कि उसका बेटा अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा है और बीच-बचाव की जरूरत है। आरोप है कि जैसे ही हेमंत रामशरन के घर पहुंचा, वहां मौजूद रामशरन, अंकित, विपिन और कुसुमा पत्नी रामशरन ने उसे जमीन पर पटककर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उसके चेहरे और हाथ में दांत से काटकर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...